Advertisment

Chhatrapur News : पुरानी रंजिश के चलते युवक की लाठी डंडो से पीट-पीट कर की हत्या

23अप्रैल को भी मउखेरा मे कुछ आदतन अपराधियो द्वारा एक लड़की की शादी समारोह में लड़की के परिजन व उनके रिश्तेदारों से गाली गलौज व मारपीट का मामला भी सामने आया था

author-image
By Ankush Baraskar
New Update
a
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Chhatrapur/संवाददाता संदीप सेन :- छतरपुर जिले के गुलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मउखेरा मे पुरानी रंजिश के चलते मउखेरा निवासी धीरज यादव, कलू ,जाहार,मनखुशी, ने मऊखेरा निवासी अरवेंद्र यादव की लाठी-डंडों से पीट पीट कर हत्या कर दीं जिसके बाद से पुन्ना यादव के घर मे मतम छाया हुआ है ।जानकारी के अनुसार कल मउखेरा निवासी अरवेंद्र यादव अपने घर। के बाहर बैठे थे तभी अचानक गाँव के ही कुछ युवकों द्वारा अरवेंद्र यादव व उनके परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया हमले मे अरवेंद्र यादव समेत उनकी माँ फूलबाई यादव व पिता पुन्ना यादव भी घायल हो गया जिसकी सूचना पुलिस को प्राप्त होते ही गुलगंज पुलिस समेत भारी पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंची।

Advertisment

यह भी पढ़िए :- Pandhurna News : जिले में कक्षा 12 वी गणित संकाय मे प्रथम मोहन 94.4% तो कक्षा 10 वी में देवांशु 95% स्थान प्राप्त प्रथम

जिसके बाद घायलों को इलाज के लिये जिला अस्पताल भेजा गया जिला अस्पताल मे हालत गंभीर होने के चलते चिकत्स्कों ने ग्वालियर रेफेर कर दिया परन्तु सीरियस होने के चलते परिजनों ने छतरपुर मे किसी प्राइवेट हॉस्पिटल मे भर्ती कर दिया जहा कुछ समय बाद युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी मे युवक पोस्टमार्टम कराया गया फिर युवक का शव परिजनों को सौपा गया और उनके जन्म स्थली मउखेरा मे युवक का पुलिस की मौजूदगी मे अंतिम संस्कार कराया गया। साथ किसी भी प्रकार का बात विवाद ना हो इसलिए गाव मे पुलिस तैनात कर दी गईआरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा- 302, 294, 323, 506 ,34 तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़िए :- Chhatarpur : थाना गढ़ी मलहरा पुलिस ने 4 साल पुराने मारपीट के प्रकरण के फरार स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार

गुलगंज थाना प्रभारी गुरुदत्य शेषा का कहना है की आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कर लिया गया है व आरोपियों की तलास जारी है जिन्हे जल्द गिरफ्तार किया जायेगा!

Advertisment
Latest Stories